04 Feb विश्व कैंसर दिवस
हर साल 4 फरवरी को दुनियाभर में विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसकी स्थापना यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल यानी UICC ने की थी। जिसका मकसद लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक कर, इसे होने वाली मौतों के आंकड़ों को कम करना है। ऐसे तो कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन कई ऐसे भी कैंसर हैं जिनका पता अगर समय पर लग जाए, तो मरीज़ की जान बचाई जा सकती है।
कैंसर के बारे में जागरूकता लाने के लिए विश्व कैंसर दिवस को एक थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल कैंसर दिवस की थीम है ‘आई एम एंड आई विल’ (I AM And I Will) है। इस थीम के अनुसार साल 2019 से 2021 तक कार्यक्रम होंगे।
No Comments